चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी विवो ने स्मार्टफोन की दुनिया में बेहतरीन कदम रखते हुए अपने नए स्मार्टफोन X9 प्लस स्टार को ग्रे कलर वेरियंट में लांच कर दिया है.
बड़ी खबर: बंद होने जा रहे हैं 2 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर
वीवो के X9 प्लस स्टार स्मार्टफोन की कीमत 3498 युआन (लगभग 34,164 रुपए) बताई गयी है. इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए आज से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसे अभी बिक्री के लिए सिर्फ चीन में ही उपलब्ध करवाया जायेगा.
वीवो के स्मार्टफोन X9 प्लस स्टार ग्रे कलर वेरियंट के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5.88-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 GPU , एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 6GB रैम व 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
व्हाट्सऐप स्टेटस पर रिप्लाई कर सकेंगे यूजर्स, और म्यूट भी हो सकेगा
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरे बेहतरीन दिए गए है, जिसमे 16 MP का रियर कैमरा और फ्रंट में दो कैमरे 20MP और 8 MP के रूप में दिए गए है. पावर के लिए 4000mAh की बैटरी के अलावा 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी कनेक्टिविटी के लिए दिए गए है.