Vivo ने लॉन्च किया 6,000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन

वीवो ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo Y19s 5G के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Vivo इंडिया वेबसाइट पर फोन की लिस्टिंग हो गई है। इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस देश में दो कलर और तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। डिवाइस में टियरड्रॉप शेप वाला डिस्प्ले नॉच देखने को मिलेगा जिसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद होगा। साथ ही इस डिवाइस में 6nm प्रोसेस पर बेस्ड MediaTek Dimensity चिपसेट देखने को मिल रहा है। फोन में पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरे भी देखने को मिल रहे हैं। चलिए फोन की संभावित कीमत और बाकी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Vivo Y19s 5G की कीमत
कंपनी ने अभी तक Vivo Y19s 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo Y19s 5G के बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये होगी। जबकि 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB वाले हायर-एंड ऑप्शन की कीमत 13,499 रुपये होगी।

Vivo Y19s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस डिवाइस में 6.74-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है। इसका रिज़ॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस में 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर रन करता है।

इस बजट हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक 6300 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस दो परफॉर्मेंस कोर और छह एफिशिएंसी कोर से लैस है, जो 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड देते हैं। फोन में LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है।

Vivo Y19s 5G के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/2.2) और एक अनस्पेसिफाइड 0.8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (f/3.0) मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5-मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में काफी सारे कैमरा मोड्स भी मिलते हैं जिसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट, लाइव फोटो, स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे कई फीचर्स हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com