Vivo ला रहा 32MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

वीवो एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Vivo Y300+ 5G नाम के एक फोन को V2422 मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस में देखा गया है। जिससे इसके लॉन्च का संकेत मिलता है। लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आई है।

Vivo Y300+ स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y300 Plus 5G में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। Y300 Plus के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है।

Vivo Y300+ 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा। जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूस्ट करेगा। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली होगी।

Vivo Y300+ की कीमत (एक्सपेक्टेड)
Vivo Y300+ 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये (285 डॉलर) होने की उम्मीद है। डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि कहा गया है कि फोन को इसी महीने भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Vivo v50 सीरीज का लॉन्च भी जल्द
वीवो इन दिनों Vivo v50 सीरीज पर भी कथित रूप से काम कर रहा है। इसको वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले कंपनी ने वीवो वी40e भी लॉन्च किया है। Vivo v50 सीरीज के लॉन्च से पहले कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com