#Vivo Nex 5 जल्द होगा भारत में लाॅन्च, जाने बेहतरीन फीचर्स व दाम
#tosnews
स्मार्टफोन कंपनी वीवो आने वाले कुछ महीने में अपना नया स्मार्ट मोबाइल फोन लाॅन्च करने वाली है। कंपनी के इस नए स्मार्ट फोन का नाम वीवो नेक्स 5 है। वीवो नेक्स सीरीज के इस नए फोन के बेहतरीन फीचर्स आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, लुक व कीमत के बारे में। #tosnews
फोन की सबसे खास बात है अंडर डिस्प्ले कैमरा #tosnews
वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो नेक्स 5 को इंडिया में इसी साल लाॅन्च करने का फैसला ले लिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका डिस्प्ले। दरअसल इस स्मार्ट फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा लगा होगा। यही बात इस फोन को दूसरे स्मार्टफोनों से अलग बनाती है। वहीं सेल्फी कैमरा में वाॅटरड्राॅप सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के फ्रंट कैमरे की सेटिंग में जा कर जब फ्रंट कैमरा आन करेंगे तो डिस्प्ले के अंदर ही सेंसर नजर आएगा। बता दें कि वीवो के अलावा कई सारी कंपनियां अपने अपकमिंग स्मार्टफोनों में अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा देने वाली हैं। हालांकि वीवो तो अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ये खूबियां लाॅन्च करने ही वाला है। #tosnews
4,5000mAh की बैटरी संग कंपनी ने दिए हैं ये दमदार फीचर्स भी #tosnews
टिप्स्टर से लीक हुई जानकारी के मुताबिक वीवो नेक्स 5 में 6.78 इंच का क्वाॅड कर्व डिस्प्ले हो सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz बताया जा रहा है। इसके साथ ही वीवो नेक्स 5 में 4,5000mAh बैटरी के होने की बात कही जा रही है। ये बैटरी 120 वाॅट की फास्ट चार्जिंग लेती है। ये स्मार्टफोन IP68 डस्ट व वाॅटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस होगा। वहीं इसकी मजबूती व ड्यूरेबिलिटी की बात की जाए तो उसमें भी ये कई न्यू जेनेरेशन स्मार्टफोनों को मात देता है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ-साथ 128 जीबी स्टोरेज भी दी जाने की बात सामने आई है। हालांकि अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि ये स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में कितना दमदार है। #tosnews
40, 000 रुपये हो सकती है एक्सपेक्टेड कीमत #tosnews
बात करें वीवो नेक्स 5 के कैमरे की तो वीवो नेक्स 5 में 32 मेगापिक्सल का बेहतरीन फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये कैमरा अंडर डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे होने का अनुमान ल
गाया जा रहा है। स्मार्टफोन का एक कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा हो सकता है। वहीं इसके स्मार्टफोन के दूसरे व तीसरे कैमरे के दमदार होने की बात भी सामने आई है पर वो कितने मेगापिक्सल के हैं, इस बात की जानकारी अब तक किसी के भी पास नहीं है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की मार्केट कीमत 40,000 रुपये हो सकती है या फिर उससे ज्यादा भी। हालांकि इस स्मार्टफोन को इंडिया में कब लाॅन्च किया जाएगा अब तक दिन व समय तय नहीं किया गया है पर जल्द ही इसे भारत में जारी कर दिया जाएगा। #tosnews
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features