Vivo T3x और iQOO Z9x जल्द होंगे लॉन्च

Vivo T3 और iQOO Z9 के लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन मेकर वीवो ने Vivo T3x और iQOO Z9x पर काम शुरू कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च से पहले ब्लूटूथ SIG और BIS सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। जिससे इनके भारत में लॉन्च को लेकर संकेत मिलता है। ये फोन एक ही मॉडल नंबर के साथ देखे गए हैं। आइए इन दोनों के संभावित स्पेक्स के बारे में जान लेते हैं।

जल्द होंगे भारत में लॉन्च?

Vivo T3x और iQOO Z9x को ब्लूटूथ SIG और BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन साइट पर V2238 और I2219 मॉडल नंबर के साथ देखे गए हैं। इससे पता चलता है कि हैंडसेट ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आएंगे। iQOO Z9x 5G को तो I2219 के साथ गीकबेंच साइट पर भी देखा गया है। यहां फोन सिंगल कोर में 3271 और मल्टी कोर सेगमेंट में 10259 स्कोर प्राप्त करता है।

कौन सा मिलेगा प्रोसेसर?

फोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ Adreno GPU देखने को मिल सकता है। फोन संभावित तौर पर एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करेगा। Vivo T3x को Vivo T2x के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी इसके लिए टीजर भी जारी कर सकती है। इसको 15,000 रुपये के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO Z9 5G स्पेक्स

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। इसे 8GB+256GB के साथ जोड़ा गया है।

iQOO Z9 5G में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1200hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच Ultra-bright 120 Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

फोन को पावर देने के लिए 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com