Vivo V19 स्मार्टफोन इसी हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और यह आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart व अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Vivo V19 में 33W FlashCharge 2.0 सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें खास फीचर के तौर पर 32MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। जो कि यूजर्स को सेल्फी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
Vivo V19 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,990 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन आज से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-स्टोर के अलावा Amazon, Flipkart और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन स्पष्ट कर दें कि यह स्मार्टफोन केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही उपलब्ध होगा।
Vivo V19 के साथ यूजर्स को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वहीं Airtel यूजर्स 298 और 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डबल डाटा का लाभ उठा सकते हैं। Jio पर भी 40,000 रुपये तक के गोल्ड पास बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। HDFC और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके अलावा Vodafone Idea यूजर्स को 1.5GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।