Vivo V40 vs Vivo T3 Ultra: परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले में कौन-सा फोन बेस्ट

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने हाल ही में अपनी T सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo T3 Ultra को भारत में लॉन्च किया है। यह T सीरीज का सबसे फ्लैगशिप फोन है। कुछ दिन पहले कंपनी ने Vivo V40 को भी लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक ही शुरुआती कीमत पर आते हैं। ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हैं कि उन्हें इस रेंज में किस फोन के साथ जाना चाहिए। किसमें ज्यादा पावरफुल स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं।

प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट

दोनों स्मार्टफोन तीन-तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाते हैं। टी3 अल्ट्रा फ्रॉस्ट ग्रीन और लूनार ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है, जबकि Vivo V40 लोटस पर्पल, गंगा ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है।

Vivo V40

8GB RAM +128GB स्टोरेज- 34,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज- 36,999 रुपये
12GB RAM + 512GB स्टोरेज- 41,999 रुपये

Vivo T3 Ultra
8GB RAM +128GB स्टोरेज- 31,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज- 33,999 रुपये
12GB RAM + 512GB स्टोरेज- 35,999 रुपये

परफॉर्मेंस में कौन बेहतर
Vivo V40 स्मार्टफोन में हैवी टास्क झेलने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे Adreno 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट है, जिसे Mali G715 MC11 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करते हैं।

कैमरा सेटअप

Vivo V40 में ZEISS कैमरा सेटअप की पेशकश की गई है, इसमें 50MP का ZEISS अल्ट्रावाइड एंगल है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 50MP का सेंसर लगा है। अल्ट्रा की बात करें तो इसमें भी बैक पैनल पर 50MP और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग के लिहाज से देखें तो दोनों स्मार्टफोन एक जैसे हैं। इनमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बैटरी पावर देने के लिए लगाई गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com