वीवो ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो Y58 5G को लॉन्च कर दिया है, जो भारत में बजट के रूप में सामने आया है। इस फोन के 20000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। फोन में आपको 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी , 50MP कैमरा और कई खास फीचर्स मिलते हैं।
वीवो Y58 5G में एक बड़ा 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और 8GB रैम की सुविधा मिलती है। यहां हम इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।