नई दिल्ली: रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान अपडेट होने के बाद Vodafone ने अपने प्लान अपडेट किया है। वोडाफोन के 198 रुपये वाले प्लान में अब रोज 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर जियो के 149 रुपये और एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान से होगी। बता दें कि वोडाफोन के इस 198 रुपये वाले प्लान में पहले रोज 1 जीबी डाटा मिलता था।
हालांकि इस प्लान के तहत प्रतिदिन 250 मिनट कॉलिंग और एक सप्ताह में 1000 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी। वहीं बताते चले की एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में भी रोज 1ण्4 जीबी डाटा मिलता है और जियो के 149 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है।
सभी प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इससे पहले वोडाफोन ने हाल में 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान को भी अपडेट किया था जिसमें अब क्रमश: 84 जीबी और 91 जीबी डाटा मिलता है और इनकी वैधता 84 दिन और 91 दिनों की है। दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग है।