अमेरिका: मध्य अमेरिका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल वॉल्कन डे फुगो में हुए विस्फोट से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। एक साल के अंदर यह दूसरा धमाका है।

धमाके की वजह से 20 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है साथ ही करीब 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गई।
राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर कल ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए। ज्वालामुखी में धमाके के बाद करीब 12 हजार 346 फीट की ऊंचाई तक राख फैल गई। विमानन अधिकारियों ने राख से विमानों को होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी बंद कर दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features