Breaking News

Vote Counting काउंटिंग की पल-पल की अपडेट, लखनऊ के वार्डों मेें बीजेपी की भारी जीत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश के 75 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। इन जिलों के 334 केंद्रों पर काउंटिंग की जा रही है। लखनऊ के 110 वार्डो की बात की जाय तो सबसे अधिक जीत अब तक बीजेपी को मिली है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा को 56 वार्ड पर जीत हासिल हुई है।
मुरादाबाद निगम 14वा राउंड भाजपा लगातार बढत पर प्राप्त कुल मतए विनोद अग्रवाल बीजेपी 76519, लाखन सिह सैनी 29416, रिजवान कुरेशी 23913, यूसूफ असारी 25502।


5वां राउंडए कानपुर से मेयर भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय को 34148 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी वंदना मिश्रा को 16317 वोट , बसपा प्रत्याशी अर्चना निषाद को 7541 वोट और सपा प्रत्याशी माया गुप्ता को 9109 वोट मिले।
12.06 बजे तक मथुरा बीजेपी के मुकेश आर्य बंधु 3000 वोट से आगे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहन सिंह हैं। अभी तक सात राउंड की गिनती हुई है। लेकिन बीजेपी का जितना तय हो गया है
12.02 बजे क सहारनपुर 12 वां चरण, बसपा 54936, कांग्रेस 23530, भाजपा 71876, सपा 5439।
11.58 बजे तक बरेली मेयर चुनाव छठा राउंड बीजेपी उमेश गौतम 37238, सपा डॉ आईएस तोमर 28689, बसपा मोहम्मद यूसुफ 7022, कांग्रेस अजय शुक्ला 3598, बीजेपी 8549 वोट से आगे।
11.55 बजे तक झांसी मेयर 10वें राउंड में बसपा के ब्रजेन्द्र व्यास लगभग 6 हजार वोट से आगे बीजेपी के रामतीरथ सिंघल दूसरे पर।
11.52 ंबजे तक इलाहाबादए बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता नंदी 27596, कांग्रेस के विजय मिश्रा 13050, सपा के विनोद चंद्र दुबे 12299, बीएसपी के रमेश चंद्र केसरवानी 7603।
11.50 बजे तक बुलंदशहर जनपद की शिकार पुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के मतों की गणना का दूसरा रुझान। लता मधुर बीजेपी 1494, फूलवती राणा बसपा 874, इंदिरा वाल्मीकि सपा 800।
11. 40 बजे तक लखीमपुर खीरी दूसरे राउंड में मीनाक्षी अग्रवाल 3212 भाजपा प्रत्यासी विजय शुक्ला रिंकू 1767 मीनाक्षी अग्रवाल की 1445 की बढ़त।
11.38 बजे तक मुरादाबाद निगम दसवें चरण के बाद लगातार भाजपा के विनोद अग्रवाल आगे प्रत्याशी को प्राप्त कुल मत विनोद अग्रवाल बीजेपी 54251, लाखन सिह सैनी 25865, रिजवान कुरेशी 11934, यूसूफ असारी 16912
11. 36 बजे तक लखीमपुर खीरी सदर में बीजेपी की निरुपमा, गोला में निर्दलीय मीनाक्षी, पलिया में निर्दलीय आलोक मिश्र, मोहम्मदी से बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया मेहरोत्रा आगे।
11.10 बजे तक गाजियाबाद मेयर चुनावए 8वां चरण बीजेपी 80131, बसपा 43571, बीजेपी 8वे राउंड के बाद बसपा में 36560 वोट से आगे।
11.06 बजे तक गाजियाबाद के मुरादनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी 1165 वोटों से आगे
11.02 बजे तक ललितपुर पहला राउंड, बीजेपी रजनी. 4126, सपा संध्या 3532, निर्दलीय वंदना 2987, निर्दलीय कमला 2498 बसपा आश 1335।
रामपुर नगर पालिकाए सपा की फात्मा अज़हर भाजपा की दीप गुप्ता से आगे।

लखनऊ पार्षद के रूझान व नतीजे
इस्माइलगंज प्रथम वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अमिता सिंह 82 वोटों से आगे चल रही हैं।
इंदिरा नगर से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी दिलीप श्रीवास्तव ने निर्दल प्रत्याशी अशोक उपाध्याय को 165 मतों से हराया।
वार्ड 62 मनकामेश्वर बीजेपी की उम्मीदवार रेखा रंजीत विजयी घोषित।
फैजुल्लागंज 4ए वार्ड 75 से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार शुक्ला 1054 वोटो से जीते।
त्रिवेणी नगर से बीजेपी के मुन्ना मिश्रा जीते।
जानकी पुरम प्रथम की समाजवादी पार्टी की उम्मीद वार शीबा चाँद सिद्दीकी विजय हुई।
कदम रसूल वार्ड से सपा के प्रत्याशी मोहम्मद सगीर 1400 वोटों से जीतें,लगातार चौथी बार जीते सगीर।
रफी अहमद किदवई वार्ड 45 से बीजेपी के सभासद प्रत्याशी रामकृष्ण यादव 2083 मतों से जीतें।
वार्ड नंबर 92 से समाजवादी पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी कामरान बेग जीते।
बीजेपी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सोलह सौ वोटों से आलम नगर प्रत्याशी रेखा सिंह पत्ी नागेंद्र सिंह की हुइ जीत।
जोन 1 लालकुआं वार्ड 24 से बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार तिवारी 102 वोट से जीते।
लाला लाजपतराय वार्ड से बीजेपी 1300 वोट से आगे।
वार्ड नंबर 54ए फैजुल्लागंज प्रथम से भाजपा प्रत्याशी 273 वोटो से विजयी।
वार्ड नंबर 4 सरोजनीनगर से बीजेपी के राम नरेश रावत ने बसपा के जीतेन्द्र कन्नौजिया को हराया।
लखनऊ वार्ड 36 से बीजेपी जीती गुरुगोविंद सिंह वार्ड से बीजेपी के श्रवण नायक जीते।
लाला लाजपत राय वार्ड से बीजेपी की जीत राघव राम तिवारी 1000 वोटों से जीते।
राजाजीपुरम वार्ड नंबर.41 से भाजपा प्रत्याशी विजयी।
अभी तक जो रुझान व नतीजे निकल कर सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार लखनऊ के 110 वार्ड में बीजेपी ने 56 वार्ड पर जीत हासिल की है, वहीं समाजवादी पार्टी को 21 वार्ड में जीत मिली है और बीएसपी को 12 पर जबकि काग्रेस को 7 पर और अन्य को 6 पर जीत हासिल हुई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com