अलीगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडेय अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में नामजद दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर जलाए जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुतले को गोली मारने की आरोपी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैए जिनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
आपको बताते चले कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बापू के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी थीं।
इस घटना के बाद इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल विडियो पर विवाद शुरू होने के बाद पुलिस ने बुधवार शाम इस मामले में 13 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया था। कहा जा रहा है कि महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था और इसके लिए बकायदा मीडिया को न्योता भी दिया गया था।