वाट्सऐप पर आ रहा है ये खतरनाक वायरस, भूलकर भी न करें क्लिक

इन दिनों वाट्सऐप पर एक लिंक वायरल हो रहा है। जिसमें वॉट्सऐप को वीडियो कॉलिंग फीचर्स के साथ अपडेट करने के बारे में लिखा गया है। ये लिंक एक तरह का वायरस है। जिसको ओपन करते ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट क्रैश हो सकता है या फिर फोन को नुकसान पहुंच सकता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर भी ऐड किया है। जिसके बाद से ही अधिकतर यूजर्स इसे अपडेट करने में लगे हुए हैं। ऐसा है वायरस लिंक…

वाट्सऐप पर आ रहा है ये खतरनाक वायरस, भूलकर भी न करें क्लिक
 
यदि आपके फोन में whatappvideostart.com का मैसेज आता है, तो इसे भूलकर भी क्लिक न करें। ये लिंक एक तरह का वायरस है। इससे आपका वॉट्सऐप अपडेट होना तो दूर आपका स्मार्टफोन डेमेज भी हो सकता है।

जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया जाएगा फोन की स्क्रीन रेड हो जाएगी। स्क्रीन पर Deceptive site ahead का मैसेज भी आता है। इस लिंक की मदद से आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है।

हाल ही वॉट्सऐप ने BETA वर्जन लॉन्च किया था। इस वर्जन में वीडियो कॉलिंग फीचर भी ऐड किया गया था। हालांकि, ये वर्जन अभी कई हैंडसेट में काम नहीं कर रहा था। इस वजह से अब सभी तरह के एंड्रॉइड, iOS और विंडोज स्मार्टफोन पर वीडियो कॉलिंग फीचर का अपडेट दिया जा रहा है।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com