Whatsapp में इन आसान तरीकों से पर्सनल GIF बना कर भेंजे, फाॅलो करें ये सिंपल से स्टेप्स #tosnews
Whatsapp हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। किसी दिन इंटरनेट स्लो हो या Whatsapp का सर्वर डाउन हो जाए तो लगता है कि जिंदगी थम सी गई है। हम ऐसे जमाने में जी रहे हैं जहां अपने इमोशंस दूसरे को दिखाने के लिए Whatsapp पर इमोटीकाॅन व जिफ का इस्तेमाल होता है। ऐसे में Whatsapp पर कई बार मन चाहे GIF न मिलें तो अपने खुद के जिफ आप नहीं बना पाते। चलिए आज आपको बताते हैं अपने खुद के GIF बना कर watsapp पर कैसे इस्तेमाल करें। यहां जानें Whatsapp पर GIF बनाना, वो भी स्टेप बाई स्टेप। #tosnews
Whatsapp में है GIF बनाने का फीचर, शायद ही आप जानते हों #tosnews
Whatsapp हम भले ही रोजाना इस्तेमाल करते हैं पर इसके कई फीचर्स के बारे में हमे पता ही नहीं होता है। सबसे पहले Watsapp के सभी फीचर्स के बारे में जानाना जरुरी है। इनमें से एक Watsapp फीचर है Whatsapp पर GIF बना कर सेंड करना। बता दें कि Whatsapp पर एक स्पेशल स्टोर हैं जहां पर जा कर आप अपनी जरुरत के हिसाब का GIF सर्च कर सकते हैं और उसे किसी को भी सेंड कर सकते हैं। हालांकि हम आपको Whatsapp पर GIF बनाना सिखाने वाले हैं। #tosnews
इन आसान स्टेप्स को फाॅलो कर बनाएं अपनी personal Whatsapp GIF #tosnews
Whatsapp पर GIF बनाने के लिए अपने फोन में कोई शाॅर्ट वीडियो बना लें या फिर पहले से मौजूद वीडियो भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद Watsapp ओपन करके उस चैट में जाएं जहां आप GIF भेजना चाहते हैं। #tosnews
फोन की गैलरी में देनी होगी एक्सेस #tosnews
फिर चैटिंग वाले आप्शन के बाॅटम में एक क्लिप आइकन होता है। उस आइकन पर टैप करके उसे क्लिक करें। क्लिप आइकन पर क्लिक करने के बाद वीडियो लाइब्रेरी को अपने फोन की गैलरी से एक्सेस कर लें। अब जिस वीडियो की जिफ बनानी है उसे सेलेक्ट करें। अब इस वीडियो की लेंथ को अपनी मर्जी अनुसार कट कर लें। बता दें कि वीडियो सेलेक्ट करने के बाद टाॅप कर कट करने का आप्शन आता है। #tosnews
इतना आसान था whatsapp पर GIF बनाना #tosnews
वीडियो को अपनी मर्जी की लेंथ के मुताबिक काटने के बाद टाॅप राइट कार्नर में मौजूद GIF को आन कर दें। साथ ही चैट बाॅक्स में आप कोई मैसेज भी टाइप कर सकते हैं। इसके बाद आप सेंड बटन पर क्लिक करें। आप जिस व्यक्ति को जिफ भेजना चाहते हैं इस तरह से आसानी से खुद का ही कोई GIF बना कर भी सेंड कर सकते हैं। हालांकि watsapp का ये फीचर शायद ही कोई जानता होगा पर ये काफी काम का फीचर है। #tosnews
दरअसल कई बार मूड के हिसाब से GIF मिलना मुश्किल हो जाता है तब समझ नहीं आता कि कौन सा जिफ ग्रुप या व्यक्ति को सेंड करें। #tosnews
——- वंदना शर्मा