शायद ही इन्हे हम देख पाए टीम इंडिया के लिए व्हाइट जर्सी में खेलते हुए।

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम कुछ दिनों बाद इंग्लैंड के दौरे पर निकल रही है। वहां पर भारत व न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है। बता दें कि इसके लिए भारत ने 21 सदस्यों की टीम का खुलासा भी कर दिया है। ये पांच दिवसीय फाइनल मैच 18-22 जून तक चलेगा। इसमें से कुछ महवपूर्ण खिलाड़ियों का चयन इस मुकाबले के लिए नहीं किया गया हैं जिसके बाद सेलेक्टर्स के ऊपर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शायद वापसी ना कर पाए।

मुरली विजय

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुरली विजय का है। बता दें कि मुरली विजय ने सालों तक टीम के लिए कई पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा 2018 में वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। बता दें कि मुरली विजय उस वक्त काफी खराब परफॉर्म कर रहे थे और उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी। उनके खराब प्रदर्शन के चलते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। मुरली विजय ने वैसे तो अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने करीब 4 हजार रन बनाए हैं। ये रन बनाने के लिए उन्होंने 12 शतकों की पारियां खेली हैं। फिर भी मुरली को टीम से निकाल कर उनकी जगह किसी और को दे दी गई है। कयास हैं कि 37 साल के मुरली को अब टीम में कभी जगह नहीं मिलेगी।

करुण नायर

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में कभी वापसी न करने वाला दूसरा नाम करुण नायर है। इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में एक मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने एक ही पारी में तिहरा शतक जड़ दिया था । उस वक्त उनकी परफाॅर्मेंस देख कर ऐसा लग रहा था कि वे काफी आगे तक जाएंगे पर ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने भारतीय टीम में शामिल होकर सिर्फ 6 टेस्ट ही खेले। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 374 रन बनाए थे। इन पारियां में उनका सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 का रहा है। बता दें कि करुण अभी महज 29 साल के ही हैं पर उन्हें लेकर खबरें हैं कि शायद अब वे कभी टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा न बन पाएं।

शिखर धवन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है। शिखर ने अपने करियर की धाकड़ शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ समय तक टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर खेला है। हालांकि 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर इतना खराब परफॉर्म कर दिया था की टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अभी वे 35 साल के हैं और उन्होंने टेस्ट मैचों में अब तक 2315 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने 7 शतक भी जड़ चुके हैं । बता दें कि अभी तक उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट मैच ही खेले हैं। लेकिन कई और खिलाड़ियों के आ जाने के बाद शिखर का टेस्ट क्रिकेट में वापसी मुश्किल हैं। हलाकि शिखर वाइट बॉल क्रिकेट में टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com