Weather: घाटी में बर्फबारी से पानी की दिक्कत, लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप!

श्रीनगर: कश्मीर में पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हुई भीषण बर्र्फबारी ने लोगों की जि़न्दगी बेहाल कर दी है। मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लोट रही है मगर पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी लोगों के लिए अभी भी मुसीबत बनी हुई है। उत्तरी कश्मीर जहां सब से ज्यादा बर्फ जमा हुई है। वहीं कुपवाड़ा,ए उडी, बांदीपोरा के दूरदराज़ इलाकों में इस बर्फ के बाद मौसम खुलने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।


इसके कारण कई जगहों पर पानी की पाइप जमने के कारण टूट चुकी है। अब इन इलाकों पानी की किल्लत ऐसी है कि गांव की महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है। महिलाओं को सिर पर पानी के बर्तन उठा कर इस कड़ाके की ठंड में पीने का पानी जुटाना पड़ता है। वह आरोप लगा रही हैं कि प्रशासन इन इलाकों की कोई सुध नहीं ले रहा है।

वहीं कुपवाड़ा के ऊपरी इलाकों में सड़कों पर अब भी इतनी बर्फ जमी हुई है कि गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इलाके के लोगों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इन इलाकों में अब तक नहीं पहुंचा है।

कुपवाड़ा ही नहीं बारामूला के उड़ी सेक्टर के चरुंदा गांव में भी यही मंजऱ है। यहां करीब 2 फीट से ज्यादा बर्फ अभी भी सड़कों पर मौजूद है यहां के लोगों का कहना है कि जब से मौसम खराब हुआ तब से यहां रोड बंद है। अगर ऐसे में कोई बीमार पड़े तो उसे घंटों पैदल सफर कर मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है। लोग जिला प्रशसन से गुहार लगा रहे हैं की जल्द इन इलाकों में कम शुरू किया जाए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com