देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से राहत मिलते दिख रही है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है.

आइये देखते हैं दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के मौसम का हाल..
दिल्ली
दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा, साथ ही धूप निकलेगी. बीच-बीच में बादल भी दिख सकते हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज और कल दिल्ली में तेज हवा चलने की संभावना जताई है. आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है.
राजस्थान
राजस्थान में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान गर्मी बढ़ेगी. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 7 और 8 मार्च को देखने को मिलेगा. इसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. सर्दी का असर नहीं रहेगा. वहीं, तापमान की अगर बात करें तो ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है.
बिहार
बिहार में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम की बात करें तो शुष्क रहा. वहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के साथ रात के तापमान में किसी तरह का बहुत बदलाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
पंजाब
पंजाब में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा. मौसम विभाग के अनुसार कल से 9 मार्च तक आसमान में बादल दिखेंगे. आज मार्च को तेज हवा चलेगी. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. वहीं 7 मार्च को बारिश भी हो सकती है. राज्य के अधिकतर जिलों में आज 26 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा तो वही 12 डिग्री न्यूनतम रहेगा.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. कल भी बादल छाए रहेंगे. छह मार्च को फिर से मौसम करवट बदलेगा और 7 मार्च तक सामान्य से भारी बारिश या बर्फबारी कई हिस्सो में हो सकती है. इसके अलावा 9 और 10 मार्च को भी अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड बढ़ गई है. कश्मीर के श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जम्मू में आज अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा साथ ही धूप खिलते दिखेगी. राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों बर्फबारी और बारिश के चलते कई न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. हांलिक आज मौसम साफ रहेगा लेकिन कल एक बार फिर बादल छाते दिखेंगे. राज्य के जिलों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 0 डिग्री रह सकता है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					