उत्तराखंड में नौ फरवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आठ फरवरी को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने दून में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाने और हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।
इस बीच, मौसम साफ होने के दो दिन बाद भी बर्फबारी से बंद 80 सड़कों को नहीं खोला जा सका है। बर्फ पर पाला जमने से सड़कें खोलने में दिक्कत आ रही है। राज्य में भारी बारिश-बर्फबारी से बंद डेढ़ सौ सड़कों में से 70 को खोल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					