शादी के यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करने के लिए जोड़ों को अलग-अलग तरह की लोकेशन की तलाश होती है। हालांकि, ब्रिटेन के एक जोड़े ने तो हद ही पार दी। साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद दोनों ने अपनी ‘वेडिंग किस’ की तस्वीर रेलवे की एक पटरी पर खिंचवाई।
नॉर्थ यॉर्कशायर निवासी दूल्हा-दुल्हन चर्च में चुनिंदा दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाने के बाद सीधे व्हिटबे की रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे। दो दोस्त कैमरा लिए वहां पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। एक दोस्त पटरी पर लहराते दुल्हन के गाउन के पिछले हिस्से को थामकर खड़ी हो गई। वहीं, दूसरा दोस्त कैमरा लेकर मुस्तैद हो गया। दूल्हा-दुल्हन जब एक-दूसरे को ‘वेडिंग किस’ देने लगे तो उसके दोनों की फोटो खींच ली।
wedding photoshoot
नेटवर्क रेल के अधिकारियों ने जोड़े की फोटो जारी करते हुए युवाओं को रेल पटरी पर फोटोशूट कराने के बढ़ते चलन से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, रेल पटरी चाहे जितनी भी खूबसूरत हो, फोटोशूट के लिए कतई सुरक्षित नहीं। ऐसा करके लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि ट्रेन के देरी से चलने का सबब भी बन रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features