अक्षय तृतीया मंगलवार को यानी 3 मई को मनाया जाएगा। यह तारीख ईद के साथ पड़ रही है। ईद की खरीदारी के साथ ही लोग अक्षय तृतीया की खरीदारी भी 2 मई को करेंगे। साथ ही तीन मई को लोग शुभ मुहूर्त को देखते हुए बाजार की ओर देख सकते हैं। अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए लोग इस दिन काफी कुछ खरीदेंगे। ज्योतिषशास्त्र की मानें तो इस दिन खरीदारी करने का असर भी होता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या खरीदा जाए, आइए जानते हैं।
अक्षय तृतीया पर पूरा दिन शुभ
अक्षय तृतीया को वैशाख मास में मनाया जाता है। वैसे तो यह शुभ दिन काफी बरसों से मनाया जा रहा है लेकिन पिछले कई सालों में इसका महत्व बढ़ गया है और बाजारों में इसे लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। वैसे अक्षय तृतीया को शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किसी भी तरह का कार्य किया जाए तो वह अच्छा होता है। वह कार्य चाहे व्यापार शुरू करना हो या फिर कोई कारोबार। शादी हो, गृह प्रवेश या फिर यज्ञोपवीत संस्कार। सभी इस दिन शुभ माने जाते हैं। इस दिन स्नान और दान का महत्व है।
क्या करें खरीदारी
अक्षय तृतीया पर व्रत भी रखते हैं और लक्ष्मी की पूजा करते हैं। लक्ष्मी जी को मनाने के लिए इस दिन काफी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इस दिन के लिए कहा गया है कि घर में अंधेरा न करें और वहां रोशनी रखें। अगर घर में या किसी भी कोने में अंधेरा किया गया तो लक्ष्मी जी रुष्ट हो सकती हैं। माता लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करें। भगवान विष्णु को तुलसी की पत्ती जरूर चढ़ाएं। अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी, आभूषण और अन्य जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।
GB Singh