व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 1 अरब तक पहुंच चुकी है, जो रोजाना 55 अरब मैसेज और 1 अरब वीडियो का आदान प्रदान करते हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी.

फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 अरब से भी अधिक है और यह दुनिया भर में 60 भाषाओं में उपलब्ध है. व्हाट्सऐप पर रोजना 4.5 अरब से ज्यादा तस्वीरें साझा की जा रही हैं.
फेसबुक ने हाल में ही फाइल शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को किसी भी फार्मेट का फाइल साझा करने की सुविधा देती है. यूजर्स इसके अलावा कई सारे फोटो और वीडियो को एक साथ साझा कर सकते हैं और 100MB तक की फाइल भेज सकते हैं. फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को खरीदा था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features