व्हाट्सेप के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। कंपनी ने जानकारी दी है रोज 1 अरब लोग व्हाट्सऐप पर एक्टिव रहते हैं। अगर आज के आंकड़े की तुलना पिछले साल से की जाए तो पिछले साल 1 महीने में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 1 अरब थी। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप के नए स्टेटस फीचर का इस्तेमाल रोज करीब 25 करोड़ करते हैं।
बड़ी खबर: एयरटेल ला रहा है 4G VoLTE, रिलायंस Jio को मिलेगी अब कड़ी टक्कर
फेसबुक के अधिकार वाले व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि ऐप के एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या 1.3 बिलियन यानी 1300 करोड़ पहुंच गई है। रोज 55 बिलियन यानी 5500 करोड़ मैसेज 60 भाषाओं में व्हाट्सऐप के जरिए भेजे जाते हैं। व्हाट्सऐप पर रोज शेयर होने वाले वीडियो की संख्या 1 अरब और फोटो की संख्या 4.5 बिलियन है।
गजब! डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus
गौरतलब है कि साल 2014 में व्हाट्सऐप के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 350 मिलियन यानी 35 करोड़ थी। 2014 में ही फेसबुक ने व्हाट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर यानी करीब 1,18,237 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि इस समय फेसबुक के यूजर्स की संख्या 2 बिलियन यानी 2 अरब से ज्यादा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features