भारत में 15 अगस्त (15 August 2020) को आजादी का जश्न मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही लोग व्हाट्सएप पर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) की शुभकामनाएं देने लगे हैं। यूजर्स स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए फोटो और वीडियो के साथ अब व्हाट्सएप स्टीकर भी भेजने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को व्हाट्सएप स्टीकर्स के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने चाहते हैं, तो हम यहां आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे। आइए जानते हैं…
Whatsapp के जरिए आप बेहद ही आसान तरीके से आजादी के जश्न को सेलिब्रेट कर सकते हैं। कोरोना के संकटकाल में Whatsapp एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। आप यहां वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनों को आजादी की बधाई दे सकते हैं। लेकिन अपनी भावनाएं व्यक्त करनी है कि Whatsapp स्टीकर्स से बेहतर कुछ नहीं। इसका उपयोग करना भी बेहद आसान है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे भेजें Whatsapp स्टीकर्स
- स्टीकर भेजने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। इसके बाद जिस दोस्त या परिवार के सदस्य को आप स्टीकर भेजना चाहते हैं, उसका चैट विंडो ओपन करें।
- यहां आपको चैटबॉक्स में स्माइली विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें पहला स्माइली, दूसरा GIF और तीसरा स्टीकर है। इसमें स्टीकर वाला विकल्प चुनें।
- अब ऊपर की तरफ आपको + का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पेज ओपन होगा। उसमें नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
- आपको Get More Stickers का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आप गूगल प्ले-स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां से आप स्वतंत्रता दिवस स्टीकर पैक डाउनलोड करें।
- इसके बाद वापस WhatsApp में जाएं और किसी भी चैट विंडो में जाकर एक बार फिर से स्टीकर के विकल्प में जाएं। यहां आपको स्वतंत्रता दिवस के स्टीकर्स एड हुए मिल जाएंगे। अब आप जिसे चाहें स्टीकर भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।