WhatsApp के अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से बचने के लिए तुरंत फॉलो करें ये खास ट्रिक

आज के वक्त में WhatsApp का उपयोग मैसेजिंग के लिए नहीं बल्कि वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। साथ ही लोग ग्रुप में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर ग्रुप चैट भी करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अंजान लोग आपको आपकी मर्जी के बिना किसी भी WhatsApp Group में जुड़ देते हैं, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां हम आपको WhatsApp ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करने से आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको WhatsApp Groups में नहीं जोड़ पाएगा।

फॉलो करें यह खास WhatsApp ट्रिक

 

  • WhatsApp के अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाएं
  • यहां आपको प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • अब आपको यहां ग्रुप का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही तीन विकल्प आपके सामने आएंगे। इनमें पहला Everyone, दूसरा My Contact और तीसरा My Contact Expect है
  • इनमें से आप My Contacts Except ऑप्शन पर टैप करें
  • अब अगर कोई भी आपको WhatsApp ग्रुप में जोड़ेगा, तो उसका नोटिफिकेशन आपके पास आएगा
  • आप 72 घंटों में यह तय कर सकेंगे कि क्या आप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं या नहीं

WhatsApp में जल्द आने वाला है यह खास फीचर

मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर रिलीज करने वाला है। इस फीचर का नाम Waveform है। इस फीचर के एक्टिव होने पर यूजर्स को वॉयस नोट भेजने से पहले उसे सुनने का विकल्प मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। फिलहाल, Waveform फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

आपको बता दें कि WhatsApp ने मार्च में अपने यूजर्स की सुविधा के लिए म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर्स को वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को बंद करने का विकल्प मिलता है। इससे पहले Disappearing Messages फीचर को रोलआउट किया गया था। इस फीचर के एक्टिव होने पर भेज गया मैसेज, फोटो या वीडियो अपने-आप डिलीट हो जाता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com