सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अगर किसी यूजर ने कोई गलती से मैसेज भेज दिया है, तो WhatsApp इसे एक घंटे के भीतर सभी के लिए डिलीट करने की सुविधा देता है। इसे Delete for Everyone के नाम से जाना जाता है। लेकिन एक घंटे के बाद गलती से भेजे गये मैसेज को केवल खुद के लिए ही डिलीट कर पाएंगे। इस मैसेज को एक घंटे बाद सभी के लिए डिलीट नहीं किया जा सकेगा। लेकिन एक तरीका है, जो बिल्कुल टाइम मशीन की तरह काम करता है, जिसकी मदद एक घंटे ही नहीं वर्षों पुराने WhatsApp मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए किसी बाहरी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस पुराने मैसेज को डिलीट करने के तरीके के बारे में-
कैसे डिलीट करें
सबसे पहले यूजर को फोन के 4G नेटवर्क को बंद कर देना चाहिए।
इसके बाद यूजर को फोन की सेटिंग में जाना होगा, जहां से ऐप सेटिंग पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद मैनेज ऐप पर क्लिक करने पर कई सारे विकल्प दिखेंगे, जहां से WhatsApp पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Force stop का ऑप्शन मिल रहा है। फिर OK पर क्लिक करने पर ऐप बंद हो जाएगा।
इसके बाद WhatsApp की जिस मैसेज या फिर मीडिया फाइल को डिलीट करना चाहते हैं। उसके डेट और टाइम को नोट कर लें।
फिर यूजर को फोन की सेटिंग पर दोबारा क्लिक करना होगा।
इसके बाद Additional Setting पर क्लिक करना होगा, जहां कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
इनमें से यूजर को Use Network Provided time को बंद करना होगा।
इसके बाद यूजर वो डेट सेट करें जिस दिन मैसेज आया था। वहीं जिस टाइम पर मैसैज आया है, उससे 5 या 10 मिनट आगे का टाइम सेट कर लें।
अब आप वापस डिलीट करने वाली पुरानी चैट पर जाएंगे, तो वहां आज की डेट दिखेगी, जहां Delete for Everyone का ऑप्शन दिखेगा।
इस तरह पुरानी मैसेज और मीडिया फाइल को डिलीट कर पाएंगे।
पुराने मैसेज डिलीट करने के बाद दोबारा से 4G नेटवर्क को ऑन करना होगा। साथ ही डेट और तारीख को भी दोबारा सेट करना होगा। इस तरह आप पुराने मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपका WhatsApp अप-टू-डेट होना चाहिए। मतलब आपके पास लेटेस्ट वर्जन वाला WhatsApp होना चाहिए।