सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैटिंग ग्रुप्स में जोक्स और किसी को ट्रोल करना आप सभी को पसंद है, लेकिन अब आपको ये आदतें छोड़नी होगी क्योंकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना और किसी का मजाक उड़ाने पर आपके खिलाफ आपराधिक मुकदमा हो सकता है।
व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया ग्रुप में कई बार उल्टे-सीधे और अफवाह फैलानी वाली न्यूज आती है और आपको भी पता होता है कि वह गलत है लेकिन इंटरेस्टिंग न्यूज होने के कारण आप उसे आगे सेंड कर देते हैं। यदि आप भी किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो आज ग्रुप में आने वाले सभी मैसेज पर ध्यान दीजिए नहीं तो आप मुसिबत में पड़ सकते हैं।