इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर देना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. व्हॉट्सएप अधिकृत फेसबुक ने इस फीचर का ऐलान पिछले महीने हुए एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में ही कर दिया था.
यूजर्स को बता दें कि अगर उन्हें इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो उन्हें बीटा यूजर बनना पड़ेगा. हालांकि वो वीडियो कॉल का हिस्सा तब भी हो सकते हैं अगर उनके पास बीटा फीचर मौजूद नहीं है.
ट्विटर अकाउंट ट्रैक चेंजेस ने इस फीचर को सबसे पहले पकड़ा, WABetaInfo ने इस फीचर को पिछले महीने ही स्पॉट कर लिया था.
एक साथ कर सकते हैं 4 लोगों संग बात
आपको बता दें कि इस फीचर में आप ज्यादा से ज्यादा 4 यूजर्स को एक साथ जोड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं. 4 से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के बाद एड मोर पार्टिसिपेंट का ऑप्शन अपने आप हट जाएगा जिससे आप और यूजर्स को नहीं जोड़ पाएंगे
WABetaInfo के पोस्ट के अनुसार ये ग्रुप कॉलिंग फीचर आईओएस के v2.18.52 पर उपलब्ध है. आपको बता दें यूजर्स को ये फीचर इंविटेशन के तौर पर नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर एंड्रॉयड बीटा 2.18.145 और उसके लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध होगा.
हाल ही में व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया था. जिसका नाम था प्रीडिक्टेड अपलोड, इस फीचर की मदद से यूजर्स तेजी से अपनी फोटो अपलोड कर सेंडर्स को भेज सकते थे. पिछले महीने मीडिया विजिबिलिटी और नए कांटैक्ट शॉर्टकर्ट जैसे दो नए फीचर्स आए थे. पहले फीचर से जहां यूजर शेयर्ड मीडिया की विजिबिलिटी को देख सकता है तो वहीं दूसरे फीचर की मदद से वो स्पीड से नया कांटैक्ट बना सकता है.