WhatsApp पर इस तरह मैसेज करें शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, व्हाट्सएप (WhatsApp) के प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं। इनके जरिए मैसेज भेजने के बाद उसे सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज बंद की जा सकती है। हालांकि, इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक फीचर उपलब्ध नहीं है, जिसके उपयोग से मैसेज को शेड्यूल किया जा सकें। आज हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मैसेज खुद-ब-खुद तय समय पर सेंड हो जाएगा।

एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे करें मैसेज शेड्यूल

  • गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं
  • यहां से SKEDit मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
  • इसके बाद ऐप में लॉग-इन करें
  • यहां मेन्यू में से व्हाट्सएप के ऑप्शन पर टैप करें
  • Enable Accessibility पर क्लिक करें
  • SKEDit पर जाकर toggle को ऑन करें
  • अब Allow पर टैप करें
  • इतना करने के बाद ऐप में वापस जाएं
  • अब आपको आस्क मी बिफोर सेंडिंग का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑफ कर दें
  • इसके बाद मैसेज तय समय पर अपने आप सेंड हो जाएगा

आईफोन यूजर्स ऐसे करें मैसेज शेड्यूल

 

  • आईफोन यूजर्स के लिए ऐसा कोई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर नहीं है, जिसके जरिए मैसेज को शेड्यूल किया जा सकें। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारे पास इसका समाधान है
  • सिरी शॉर्टकट ऐप इसका जवाब है, आपको बस इसे डाउनलोड करें और इसे अपने आईफोन में ओपन करें
  • अब ऑटोमेशन टैब पर जाएं
  • प्लस सिंबल पर टैप करके पर्सनल ऑटोमेशन बनाएं
  • दिन का ऐसा समय चुनें जब आप अपने ऑटोमेशन को चलाना चाहते हैं
  • यहां डेट और टाइम का चयन करें
  • इतना करने के बाद एक्शन पर क्लिक करके सर्च बार में व्हाट्सएप लिखकर सर्च करें
  • यहां मैसेज एंटर करें और टाइम चुनकर नेक्स्ट पर टैप करें
  • इसके बाद मैसेज तय समय के बाद अपने आप सेंड हो जाएगा

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com