WhatsApp में आया नया फीचर, लंबा वॉयस मैसेज भेजना होगा आसान

WhatsApp में आया नया फीचर, लंबा वॉयस मैसेज भेजना होगा आसान

पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) नया फीचर लेकर आया है. अभी यह फीचर व्हाट्सएप एंड्रायड एप के बीटा वर्जन में उपलब्ध है. नए फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को लॉक कर पाएंगे. इससे आपको वॉयस मैसेज की रिकॉडिंग करने में सुविधा होगी. आपको बता दें कि इस फीचर को पहले WhatsApp के आईफोन एप में शुरू किया गया था. इसके जरिए यूजर व्हाट्सएप पर लंबा वॉयस मैसेज बिना किसी परेशानी के रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसमें आपको वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए लगातार रिकॉर्ड बटन पर अंगुली नहीं रखनी होगी.WhatsApp में आया नया फीचर, लंबा वॉयस मैसेज भेजना होगा आसान

रिकॉर्डिंग के बाद सुन सकेंगे मैसेज
यह भी खबर है कि व्हाट्सएप में किसी वॉयस मेसेज को भेजने से पहले सुनने की सुविधा दिए जाने पर भी टीम काम कर रही है. एंड्रायड के व्हाट्सएप बीटा एप में दिया गया लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर नवंबर 2017 से आईफोन वाले फीचर से मिलता-जुलता है. नए फीचर में अगर आप वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए माइक आइकन पर होल्ड करके इसे लॉक आइकन की तरफ स्वाइप करना होगा. इसके बाद आप बिना होल्ड किए ही लंबा वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसके बाद रिकॉर्डिंग पूरी होने पर आप सेंड पर क्लिक कर दें. जल्द ही रिकॉर्डिंग की गई आवाज को भेजने से पहले सुनने का भी फीचर शुरू होने की उम्मीद है.

डिलीट भी कर सकेंगे रिकॉर्डिंग
इसके अलावा किसी भी वक्त कैंसल पर टैप करके रिकॉर्डिंग को डिलीट किया जा सकता है. गौरतलब है कि व्हाट्सप के इस फीचर से पहले आपको रिकॉर्डिंग के लिए माइक आइकन पर को दबाए रखना होता था. अगर आप भी लॉक रिकॉर्डिंग फीचर को अपने फोन में शुरू करना चाहते हैं तो WhatsApp एंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.18.102 वर्जन को डाउनलोड करना होगा. बीटा वर्जन गूगल प्ले पर उपलब्ध है.

इससे पहले व्हाट्सएप ने ‘चेंज नंबर’ फीचर की सहायता से अपना डाटा बिना किसी परेशानी के नए नंबर पर ट्रांसफर करने की सुविधा दी थी. फिलहाल 2.18.97 एंड्रायड बीटा वर्जन में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. व्हाट्सएप के नए फीचरों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट वेबीटाइंफो ने ट्वीट किया, ‘इसमें पुराने ‘चेंज नंबर’ फीचर में कई सुधार किए हैं. इसमें आपको विशेष मोबाइल नंबरों को सूचित करने की सुविधा मिलेगी, और चैट हिस्ट्री उनके फोन की नई चैट में उपलब्ध हो जाएगी. इससे डुप्लीकेट चैट की समस्या समाप्त हो जाएगी.’

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com