दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल मेसेज करने के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है, वही इसमें अब एक और नया फीचर जुड़ने वाला है, जिसमे अब व्हाट्सएप्प यूज़र्स स्टेटस पर रिप्लाय कर सकेंगे.
बड़ी खबर: आज के बाद नहीं कर पाएंगे लॉगइन अपना Gmail अकाउंट
इससे पहले व्हाट्सएप्प में इस तरह का फीचर्स नही दिया गया था, फेसबुक में स्टेटस पर रिप्लाय और कॉमेंट के साथ लाइक करने का फीचर दिया गया है. किन्तु अब यह व्हाट्सएप्प में भी नजर आने वाला है. इसके अलावा यूजर्स के लिए स्टेटस मैसेज को किसी भी समय म्यूट तथा अनम्यूट करने जैसी सुविधा भी इसमें दी गयी है.
बड़ी खबर: बंद होने जा रहे हैं 2 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर
इसको म्यूट करने पर यह आपको नजर आना बंद हो जायेगा. वही इसे चालू भी कर सकते हो. इस फीचर्स की अभी टेस्टिंग की जा रही है, किन्तु जल्दी ही इसे यूज़र्स के लिए पेश किया जायेगा.