फेसबुक के अधिकार वाली कंपनी वाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स को नए फीचर्स से अनुभव कराती रहती है। नए-नए फीचर्स से वह एप्लीकेशन में नयापन बनाने की कोशिश करती है ताकि मार्केट में अपनी साख बरकरार रखी जा सके। अब वह जल्दी ही एक और नए फीचर से लोगों की मुलाकात करवाएंगे। इसमें कुछ दिनों पहले प्लेबैक स्पीड पर वाइस मैसेज चलाने की शुरुआत थी, वहीं अब एंड्रायड और आइओएस ऐप पर दोनों को शुरू किया गया था। अब इसे और बेहतर बनाया जाएगा और यह ग्लोबल वाइस मैसेज प्लेयर के नाम से शुरू होगा। इससे पहले टाइम बाउंडेशन लगाकर फोटो और वीडियो का विकल्प दिया गया था जिसमें कुछ समय के बाद फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं। नया फीचर क्या है आइए जानते हैं। 
ऐसे मिलेगा नया अनुभव
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सऐप अपननी ग्लोबल वाइस मैसेज प्लेयर फीचर से नया अनुभव काफी खास है। अभी तक उपयोगकर्ता अगर अपनी विंडो चैट छोड़ते थे तो उन्हें वाइस मैसेज भी सुनना बंद हो जाता था। लेकिन अब यह अनुमति उन्हें मिलेगी कि वह विंडो चैट छोड़कर भी अपना मैसेज सुन सकें। फीचर का नाम रखने का कारण भी यही है कि यह हमेशा एप्लीकेशन में ऊपर दिखाई पड़ता है और वाट्सऐप को खोलने पर भी दिखता है। इससे किसी भी समय आप वाइस मैसेज को रोक सकते हैं और हटा सकते हैं।
एंड्रायड में मिलेगा जल्दी
वाट्सऐप की ओर से यह वाइस मैसेज का फीचर पिक्चर इन पिक्चर फीचर की तरह गोगा। यह इंटरफेस में पिन किया जा सकता है। आइओएस के लिए यह अभी नहीं आएगा लेकिन एंड्रायड के लिए बीटा पर इसे जल्द ही उतारा जा सकता है। इसके अलावा जल्द ही वाट्सऐप दो नई सुविधाओं पर भी काम कर रहा है। इसका उद्देश्य गायब संदेशों को और अच्छे से पेश करना है। गायब हुए मैसेज में जल्द ही वाट्सऐप समय और अवधि भी जोड़ सकता है और यह फचीर 24 घंटे 90 दिन और सात दिनों के लिए अवधि चुनने के लिए हो सकता है।
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					