क्या है नया फीचर
मौजूदा समय में वाट्सऐप एक ऐसा सोशल मीडिया का मंच है जिसे सबसे ज्यादा भारतीय लोग उपयोग में लाते हैं। यह मैसेंजिंग ऐप में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है। इसमें 2021 में कई तरह के फीचर आए थे। इस बार भी 2022 में कई तरह के नए फीचर कंपनी की ओर से लाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो नया फीचर आया है वह काफी अच्छा है। इससे नोटिफिकेशन का अंदाज बदल जाएगा। अभी इसी जांच चल रही है लेकिन बहुत जल्द ही लोगों के मोबाइल में यह होगा। इसमें आपको नोटिफिकेशन के दौरान एक प्रोफाइल फोटो यानी डीपी भी दिकेगी।
कैसे मिलेंगे फीचर
बताया जा रहा है कि 2022 में ही यह फीचर आएगा। हालांकि इसका इस्तेमाल सभी लोग नहीं कर सकेंगे। सबसे दुखी बात है कि यह एंड्रायड के लिए तो बिल्कुल नहीं हैं। हालांकि आइओएस मंच उपयोग करने वालों के बाद यह एंड्रायड को मिलेगा। बता रहे हैं कि वाट्सऐप को ट्रैक करने वाले वाबेटाइनफोन ने एक पोस्ट में लिखा है कि जब भी चैट और ग्रुप से नया संदेश कोई प्राप्त करेगा तो उसे वाट्सऐप की ओर से नोटिफिकेशन में प्रोफाइल फोटो मिलेगा। यह फीचर बीटा यूजर के लिए अभी जांचा जा रहा है। अभी यह आइओएस 15 यूजर पर लाया जा रहा है। जल्द ही इसको लांच करने और इस्तेमाल करने की योजना है। पहले कुछ दिक्कतें भी इसके उपयोग में आएंगी लेकिन बाद में ठीक काम करेगा। ऐसा बताया जा रहा है।