वाट्सऐप ग्रुप से निकलना होगा आसान, जानिए नया फीचर

वाट्सऐप की ओर से नया फीचर लोगों के लिए काफी बढ़िया साबित होने वाला है। यह एक ऐसा फीचर होगा जिसमें लोग परेशान हो जाते हैं और अब उनकी परेशानी कम होगी। वाट्सऐप एक ऐसे फीचर को जल्द लाने की तैयारी कर रहा है जिससे लोगों को काफी हद तक अच्छा लगेगा। यह फीचर ग्रुप से जुड़े लोगों के लिए है। आइए जानते हैं।

ग्रुप की बकबक होगी बंद
जानकारी के मुताबिक, जिस नए फीचर पर वाट्सऐप काम कर रहा है वह ग्रुप से जुड़ा है। यानी कि वाट्सऐप पर बनने वाला ग्रुप। इस ग्रुप को लेकर पहले भी वाट्सऐप काफी बदलाव कर चुका है और आगे भी बदलाव जारी है। अभी जो खबर मीडिया में चल रही है उसके मुताबिक, वाट्सऐप एक फीचर को रोल आउठ करेगा। यह वाट्सऐप समूह से जुड़े  लोगों के लिए होगा।

कैसे काम करेगा फीचर
यह फीचर काफी खास होगा। इसे एंड्रायड और आईओएस दोनों ही यूजर उपयोग में ला सकेंगे। साथ ही डेस्कटॉप के यूजर भी इसे चलाएंगे। वाट्सऐप के ग्रुप में सदस्य को बिना ग्रुप में किसी को बताए ही वहां से निकलने की अनुमति मिल जाएगी। अभी तक ग्रुप छोड़ते ही लोगों को पता चल जाता था फिर तमाम तरह की बातें होती थी, लेकिन अब सदस्य ग्रुप भी छोड़ देंगे और पता भी नहीं चलेगा। हालांकि एडमिन को बताना होगा। साथ ही वाट्सऐप अब ग्रुप के पीछे के लोगों को भी देख सकेंगे। यह एंड्रायड बीटा पर काम चल रहा है। हालांकि यह सुविधा किसके लिए होगी अभी यह पता नहीं। वहीं, वाट्सऐप जल्द ही एडिट बटन भी देगा। जिससे लोग अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com