इन smartphone में बंद हो जाएगा whatsapp, जानें कहीं आपके पास तो नहीं

       वाट्सऐप से अब दूरियां नहीं रह गई हैं। लगातार नए फीचर्स और बदलाव से वाट्सऐप अपने अंदर नयापन लाता रहता है। भारत में गांव से लेकर शहर तक लोग वाट्सऐप से जुड़े हुए हैं। वाट्सऐप के इस्तेमाल को कुछ स्मार्टफोन में अब इस्तेमाल करना मुश्किल होगा।  ये स्मार्टफोन करीब 40 हैं जिन पर वाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इनको बंद करने का क्या कारण है आइए जानते हैं। 
क्या है कारण
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 4.0.4 या उससे पहले के एंड्रॉयड वर्जन काम करते हैं वहां वाट्सऐप चलाने में दिक्कत आ सकती है। बताया जा रहा है कि ऐसे में वाट्सऐप चलाना बंद हो जाएगा और उपयोगकर्ता किसी प्रकार के चैट और कॉल का उपयोग नहीं कर पाएगा। वहीं अगर एपल फोन में भी यह दिक्कत आ सकती है। बताया जा रहा है कि जो आइफोन आइओएस 9 पर चलते हैं वो भी बूटआउट होंगे। ऐसे में ऐसे स्मार्टफोन को बदलने में ही अच्छाई है, वरना आप कुछ और ऐप उपयोग कर सकते हैं।

ये हैं वो स्मार्टफोन
एपल आईओएस और एंड्रॉयड पर वाट्सऐप बैन होगा। इस तरह के करीब 40 स्मार्टफोन हैं जिन पर वाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें सैमसंग गैलेक्सी 53 मिनी, सैमसंग ट्रेंड सेकेंड, सैमसंग ट्रेंड लाइट, सैमसंग कोर, सैमसंग एस 2, एलजी आॅप्टिमस एफ7, एफ5, एल3 सेकेंड डुअल, एफ7 सेकेंड, एफ5 सेकेंड, सोनी एक्सपीरिया, हवाई असेंड मेट, असेंड डी2, एपल आईफोन एसई, 6एस और 6एस प्लस वो फोन हैं जिन पर यह सुविधा खत्म होगी। अगर आपके पास भी है उनमें से कोई पोन तो आप बदल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दो माह में इन फोन से वाट्सऐप बंद हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनियों ने अपने नए फोन में उतारे हैं उसके बाद से कुछ पुराने एंड्रायड पर यह सुविधा खत्म होने जा रही है। वहीं, अगर चाइनीज फोन कंपनियों की बात करें तो इसमें अभी भी एमआइ या रियलमी के साथ वन प्लस और अन्य एंड्रायड पोन बनाने वाली कंपनियों के फोन नहीं है। ऐसे में उनके उपयोगकर्ताओं को थोड़ी राहत मिल सकती है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com