सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने आखिरकार ग्रुप एडमिन को यह तय करने का अधिकार दे दिया है कि ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं. Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है. अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया गया है, जबकि एंड्रॉयड में 2.18.201 बीटा वर्जन पर ही यह उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. Whatsapp के ग्रुप एडमिन को मैसेज कंट्रोल करने का अधिकार देने वाले फीचर का नाम Send Message है. यह फीचर ग्रुप सेंटिंग में मौजूद है. इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन यह कंट्रोल कर सकता है कि किस मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और किसे नहीं. ऐसे इस्तेमाल होगा ये फीचर वो Whatsapp यूजर्स जो कि ग्रुप के एडमिन भी हैं उन्हें Send Message फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेंटिंग्स में जाना होगा. ग्रुप सेंटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को Send Message का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Send Message के विकल्प को चुनते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमें लिखा होगा All Participants और Only Admins. अगर आप इनमें से Only Admin को चुनेंगे तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज पाएगा, जबकि All Participants चुनने पर ग्रुप से सभी मेंबर मैसेज कर सकते हैं. इससे पहले Whatsapp के किसी भी ग्रुप में मौजूद मेंबर को वहां मैसेज करने का अधिकार था. इसके अलावा Whatsapp पर जल्द ही यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का फीचर भी मिल सकता है.

Whatsapp ग्रुप में आप मैसेज भेज पाएंगे या नहीं? यह तय करेगा एडमिन, जानिए कैसे इस्तेमाल होगा ये नया फीचर

सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने आखिरकार ग्रुप एडमिन को यह तय करने का अधिकार दे दिया है कि ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं. Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है. अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया गया है, जबकि एंड्रॉयड में 2.18.201 बीटा वर्जन पर ही यह उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp ने आखिरकार ग्रुप एडमिन को यह तय करने का अधिकार दे दिया है कि ग्रुप में कौन मैसेज भेज सकता है कौन नहीं. Whatsapp ने यह अधिकार एक नया फीचर जारी करते हुए दिया है. अभी यह फीचर iPhone के लिए 2.18.70 वर्जन पर जारी किया गया है, जबकि एंड्रॉयड में 2.18.201 बीटा वर्जन पर ही यह उपलब्ध है. इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.   Whatsapp के ग्रुप एडमिन को मैसेज कंट्रोल करने का अधिकार देने वाले फीचर का नाम Send Message है. यह फीचर ग्रुप सेंटिंग में मौजूद है. इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन यह कंट्रोल कर सकता है कि किस मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और किसे नहीं.   ऐसे इस्तेमाल होगा ये फीचर   वो Whatsapp यूजर्स जो कि ग्रुप के एडमिन भी हैं उन्हें Send Message फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेंटिंग्स में जाना होगा. ग्रुप सेंटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को Send Message का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Send Message के विकल्प को चुनते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमें लिखा होगा All Participants और Only Admins. अगर आप इनमें से Only Admin को चुनेंगे तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज पाएगा, जबकि All Participants चुनने पर ग्रुप से सभी मेंबर मैसेज कर सकते हैं.   इससे पहले Whatsapp के किसी भी ग्रुप में मौजूद मेंबर को वहां मैसेज करने का अधिकार था. इसके अलावा Whatsapp पर जल्द ही यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का फीचर भी मिल सकता है.

Whatsapp के ग्रुप एडमिन को मैसेज कंट्रोल करने का अधिकार देने वाले फीचर का नाम Send Message है. यह फीचर ग्रुप सेंटिंग में मौजूद है. इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन यह कंट्रोल कर सकता है कि किस मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार दिया जाए और किसे नहीं.

ऐसे इस्तेमाल होगा ये फीचर

वो Whatsapp यूजर्स जो कि ग्रुप के एडमिन भी हैं उन्हें Send Message फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेंटिंग्स में जाना होगा. ग्रुप सेंटिंग्स में जाने के बाद यूजर्स को Send Message का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Send Message के विकल्प को चुनते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमें लिखा होगा All Participants और Only Admins. अगर आप इनमें से Only Admin को चुनेंगे तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज पाएगा, जबकि All Participants चुनने पर ग्रुप से सभी मेंबर मैसेज कर सकते हैं.

इससे पहले Whatsapp के किसी भी ग्रुप में मौजूद मेंबर को वहां मैसेज करने का अधिकार था. इसके अलावा Whatsapp पर जल्द ही यूजर्स को ग्रुप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल का फीचर भी मिल सकता है.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com