Facebook की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में आए दिन नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं। पिछले दिनों ही Whatsapp में नए मैसेंजर रूम सर्विस को जोड़ा गया है। इस नए फीचर के जरिए एक साथ 50 लोगों से बात की जा सकती है। इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं। ऐसे में ये नया फीचर यूजर्स को अपने ऑफिस कलिग्स या फिर दोस्तों से कनेक्ट होने में काफी मदद करेगा। इसके जरिए दोस्तों और जानने वालों के बीच कम्युनिकेशन गैप्स को भरा जा सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों के बीच मिलना-जुलना कम हो गया है। ऐसे में यह सर्विस लोगों को काफी मदद करने वाला है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस नई सर्विस का इस्तेमाल कैसे करेंगे? इस नई सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक रूम क्रिएट करना होगा। इसके बाद ही आप अपने दोस्तों और जानने वालों से कनेक्ट हो सकेंगे। मैसेंजर रूम क्रिएट करने के लिए सबसे अहम है कि आपके पास Facebook अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही, आपको स्मार्टफोन में Messenger का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए। इसके बाद आप मैसेंजर रूम को क्रिएट कर सकेंगे।
ऐसे करें क्रिएट
Whatsapp के FAQ पेज के मुताबिक, मैसेंजर रूम क्रिएट करने के लिए सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और उसके बाद आपको कॉल टैब में जाना होगा। कॉल टैब में जाने के बाद आपको क्रिएट रूम का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद मैसेंजर ऑप्शन में जाकर कन्टिन्यू पर क्लिक करें। ऐसा करते ही ये आपको मोबाइल ब्राउजर के जरिए मैसेंजर ऐप या मैसेंजर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करेगा। ऐसा इसलिए कि यह फीचर Whatsapp के बाहर काम करता है। इसके बाद ट्राई इट पर टैप करें।
ट्राई इट पर टैप करते ही आपको क्रिएट रूम पर टैप करना होगा। जिसके बाद रूम का नाम दर्ज करें। इसके बाद आपको सेंड लिंक ऑन वॉट्सऐप पर क्लिक करें। इसके बाद वॉट्सऐप फिर से री-ओपन हो जाएगा। जैसे ही वॉट्सऐप री-ओपन होगा, आप अपने पसंद के कॉन्टैक्ट को इसमें जोड़ सकते हैं। अगर, आप किसी के साथ इस मैसेंजर रूम के लिंक को शेयर करना चाहते हैं तो ग्रुप चैट में जाकर शेयर कर सकते हैं।
Facebook मैसेंजर ऐप में रूम क्रिएट करना काफी आसान है। इसके लिए आपको पीपल वाले टैब में जाना होगा। यहांं आपको रूम क्रिएट करने का ऑप्शन दिखेगा। एक बार रूम क्रिएट हो जाएगा तो फिर आप उसे अपने जानने वालों, दोस्तों आदि के साथ इसके लिंक को शेयर करके उसे अपने मैसेंजर रूम में इन्वाइट कर सकते हैं। इस तरह से आप एक साथ 50 लोगों से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे।