जब डांस किंग डरावने लगने लगे थे: माइकल जैक्सन एक और पहलू

पॉप की दुनिया के किंग कहे जाने वाले माइकल जैक्सन के फैंस ने उनकी डेथ एनिवर्सरी 25 जून पर उन्हें श्रधांजलि दी. इनका निधन 2009 को लॉस एंजिलिस में हार्ट अटैक से हुआ था. तब उनकी उम्र 50 साल थी. माइकल जैक्सन ड्रग्स लिया करते थे. इनकी मौत के बारे में बताया गया है की एक पावरफुल एनेस्थेटिक प्रोफोल नाम की दवा के ओवरडोज लेने से हुई है. इनके बारे में कहा गया है की इन पर चाइल्ड एब्यूज के कई मामलों भी दर्ज हुए हैं.

जैकसन अपनी सैकड़ों कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए भी फेमस थे. एक समय तो ऐसा था जब इनकी सर्जरी से इनका चेहरा डरावना लगने लगा था. इन्होने अपनी बॉडी में कई परमानेंट कॉस्मेटिक टैटू भी बनवाए थे, जिसमें एक उनके होठों के नीचे पिंक लाइनर था. आइए जानते हैं माइकल जैकसन से जुड़े कुछ चौंका देने वाले खुलासे-

फॅमिली के पॉप ग्रुप में हुए शामिल
माइकल जैक्सन के परिवार का एक पॉप ग्रुप भी था. जिसको इन्होने 1964 में ज्वाइन किया था. कहा जाता है जब माइकल जैक्सन का समय आया तो इन्होने अपने ग्रुप जैक्सन फाइव में सभी को पीछे छोड़ दिया. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि उनको पहली बार शिवसेना के कर्ताधर्ता बाल ठाकरे ने मुंबई बुलाया था. जैसे ही वो इंडिया आए एयरपोर्ट पर उनके वेलकम के लिए एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आयीं थी. उस समय सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स इनसे मिलने आए थे.

जेल भी गए थे
माइकल जैक्सन भी कई विवादों के घेरे में रहे हैं. जैकसन पर कई योनशोषण के गंभीर आरोप लगे थे. उस समय ये खूब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2002 में अपने बच्चे को बालकनी से बाहर लटका दिया था. यौन शोषण के आरोप में इन्हें पहली बार दो दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था.

गंजे थे माइकल जैक्सन
‘किलिंग माइकल जैक्सन के नाम से बनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पुलिस ऑफिसर्स ने मौत के समय उनकी हालत को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक खुलासे में ये पता लगा के उनके सिर पर एक भी बाल मौजूद नहीं था और साइड में जलने के निशान भी थे. जैक्सन के फैंस उनके कर्ली बालों के लिए फेमस थे लेकिन वाकई यह जानना उनके फैन्स के लिए बहुत शॉकिंग था कि पॉप सुपरस्टार के सिर पर एक भी बाल नहीं थे. उनके मरने के बाद उनके गंजे सिर पर एक टैटू पाया गया.
माइकल जैक्सन पब्लिक अपीयरेंस और परफॉर्मेंस के दौरान आप लोगों को जो लच्छे वाले बाल देखने को मिलते थे वो दरअसल में विग थी.
माइकल जैक्सन ने अपने करियर के दौरान सैकड़ों कॉस्मेटिक्स सर्जरी करा ली थी. जिससे इनका चेहरा बहुत डरावना लगने लगा था. फिर कई सर्जरी के बाद इनका चेहरा कुछ सही हुआ. जैकसन की मौत उनके एक सर्जरी के बीच एनिस्थिसिया के ज्यादा डोज़ से हुई थी. उनके लिए इनके सर्जन को 4 साल की जेल भी हुई थी.

कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com