भारतीय किसी भी कार्य को करेंगे तो शुभ समय जरूर देखते हैं। चाहे कोई कारोबार शुरू करना हो या फिर घर खरीदना या फिर कहीं निवेश करना। भारतीयों को हमेशा इसका ध्यान रखना होता है। अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करने वालों के लिए भी यह अच्छा दिन है। लेकिन सोने में कहां निवेश करें इसको लेकर थोड़ी दुविधा है। इस दुविधा को कैसे दूर करें, आइए जानते हैं।
बाजार चमकेगा
काफी समय से सुस्त पड़े बाजार को चमकने के लिए अक्षय तृतीया का दिन मिला है। इस दिन संभावना है कि लोग जमकर खरीदारी करें। न केवल सोने और चांदी की बिक्री में उछाल आ सकता है बल्कि अन्य तरह की खरीदारी जिसमें वाहन और घर खरीदने वालों के लिए भी यह ठीक समय है। ऐसे में निवेश करने वाले कैसे पीछे रहेंगे। सोने में निवेश के लिए लोग भौतिक सोना न लेकर अब बांड या अन्य विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं।
सोने में यहां करें निवेश
रिजर्व बैंक की ओर से सावरेन गोल्ड बांड हमेशा जारी होता है। इसमें आप एक ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं लेकिन यह भौतिक तरीके से नहीं बल्कि बांड के रूप में मिलेगा। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें दो फीसद का ब्याज भी मिलता है जो भौतिक सोने पर नहीं मिलता और बेचने पर नकद पैसा मिलता है। एक व्यक्ति चार किलो तक सोने के बांड ले सकता है और आठ साल तक निवेश करना होता है। इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज टेÑडेड फंड यानी ईटीएफ भौतिक सोने का ही एक पेपर फार्म है जो निवेशक स्टाक की तरह ही इसमें निवेश करते हैं। आप एक ग्राम तक में निवेश शुरू कर सकते हैं और इसमें कोई प्रवेश या बाहर जाने का शुल्क नहीं लगता है। डिजिटल गोल्ड भी आप ले सकते हैं। यह सबसे शुद्ध यानी 25 कैरेट का होता है। इसमें फिजिकल सोना तो नहीं मिलता है लेकिन बाजार के भाव के बराबर ही रहता है। आप डिजिटल सोना खरीदकर कंपनी में रखवा सकते हैं। हालांकि इसमें कर देना होता है।
GB Singh