पिछले दिनों शेयर बाजार की हालत देखकर निवेशक काफी सकते में आ गए। हालांकि बाजार तो रोज ही उतार चढ़ाव के साथ बंद होता है और निवेशक जोखिम लेते भी हैं। लेकिन जो अभी-अभी इस क्षेत्र में आएं हैं उनको थोड़ा चिंता हो जाती है। यहां तक कि वे सोच में डूब जाते हैं। अगर ऐसा है तो अभी निवेश करने से अच्छा है कि बाजार को थोड़ा और समझा जाए। निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि मौका निवेश के लायक है या नहीं, हालांकि शेयर बाजार में कभी मौके का इंतजार नहीं करते हैं। फिर भी इसे समझते जरूर हैं। आइए जानते हैं कि कैसे निवेश के सही मौके को समझें।
अभी बाजार कुछ अलग अंदाज में
शेयर बाजार में पैसे लगाकर लोग जल्दी अमीर बनना चाहते हैं और पैसा बनाना चाहते हैं। जबकि इस क्षेत्र में जब तक आपको पूरा ज्ञान न हो तब तक आप इसमें पैसा लगाने को लेकर थोड़ा हिचक सकते हंै। इसलिए बाजार में पैसे लगाने से पहले थोड़ी जानकारी करना अच्छा है। वैसे भी अभी बाजार का अंदाज थोड़ा बदला हुआ है। पिछले कुछ महीनों में स्टार्टअप में निवेश करने वाले लोगों को काफी घाटा हुआ है, जबकि शुरुआती दौर में इन्हीं के शेयर सबसे अच्छे चल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय मंदी का असर सबसे अधिक स्टार्टअप पर ही दिख रहा है।
किन क्षेत्रों में अच्छे अवसर
वैसे जानकारों की मानें तो अभी कुछ सेक्टरों में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है। ये लंबी अवधि के शेयर होने चाहिए ताकि असर ज्यादा न पड़े। बता रहे हैं कि हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर इस समय सबसे अच्छा कर रहे हैं। ये कोरोना के समय से ही अपनी अच्छी पोजिशन बनाए हुए थे। इस सप्ताह भी लोगों को काफी अच्छा बाजार मिला, यह चढ़ा हुआ था। वहीं, विशेषज्ञ यह भी बता रहे हैं कि अभी उन लोगों को बाजार में खरीदारी से बचना चाहिए जो छोटे और मध्यम अवधि वाले हैं। यानी ये कम समय के लिए किसी कंपनी में निवेश करते हैं। ऐसे लोगों को थोड़ा संभलना होगा, क्योंकि इस मंदी का असर उन पर पड़ सकता है।
GB Singh