मनोकामना होती है पूर्ण
महाशिवरात्रि पर व्रत करने की मान्यता है। पुरुष और महिला इस दिन भगवान शिव का व्रत करते हैं। सुबह उठकर सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और उनको पुष्प अर्पित करते हंै। इस दिन उनका तमाम चीजों से अभिषेक भी किया जाता है। इसमें दूध, शहद, घी, भस्म, गंगाजल और दही शामिल है। इस दिन भगवान का व्रत करने से मनोकामना भी पूरी होती है। कहते हैं कि अविवाहित कन्याओं को आशीर्वाद भी मिलता है। उनको कुछ फूल भी चढ़ाना जरूरी है।
यह फूल हैं आवश्यक
शिवलिंग पर कनेर का फूल चढ़ाना काफी शुभ होता है। दुपहरिया के फूलों से भी शिव की पूजा करनी चाहिए। शिवरात्रि के दिन दूर्वा और हरसिंगार भी चढ़ाने से काफी अच्छा होता है। इससे धन में वृद्धि होती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है। शिवलिंग पर कमल और शंखपुष्प चढ़ाना भी काफी शुभ होता है। बेलपत्र को चढ़ाने से धन का लाभ होता है। कहते हैं कि अगर एक लाख फूल चढ़ाते हैं तो पाप भी खत्म होते हैं। चमेली और बेला का फूल चढ़ाने से भी काफी अच्छा होता है। लोगों को शिवलिंग पर शिवरात्रि के दिन यह चढ़ाना चाहिए। शमी और अलसी के फूलों को चढ़ाने से मोक्ष मिलता है। मदार और धतुरे को शिावलिंग पर चढ़ाने से आंख के रोग दूर होते हैं। बेला के फूल चढ़ाने से शादी की इच्छा पूरी होती है।
GB Singh