ये मूर्तियां लाने से बचें
गणेश की मूर्ति घर में स्थापना के लिए ला रहे हैं तो कोशिश करें कि गणपति जी की नृत्य करते हुए मूर्ति को नहीं लाना चाहिए। बताते हैं कि ऐसी मूर्ति शुभ नहीं होती है। यह परिवार में शुभ नहीं मानी जाती और गिफ्ट में भी नहीं देना चाहिए। इसके अलावा जिस मूर्ति में गणेश की सूंड बाई ओर हो उसकी पूजा तो कर सकते हैं लेकिन अगर दाईं ओर हो तो उसमें काफी नियमों का पालन करना होता है। इसलिए घर में अगर स्थापना के लिए ला रहे हैं तो बाईं तरफ ही सूंड हो यह देखकर लाएं। गणेश की मूर्ति अगर बाल रूप में लाते हैं तो आपको संतान सुख प्राप्त होगा। ऐसी कामना करने वाले बाल रूप में गणेश लाएं। साथ में बैठे हुए गणेश जी लाना अच्छा होता है घर के लिए, कार्यालय के लिए खड़ी मुद्रा में लाएं।
मिट्टी की मूर्ति ही बेहतर
वैसे तो बाजार में कई तरह की मूर्तियां आ रही हैं लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि मिट्टी की मूर्ति ही लेकर आएं। आजकल काफी पदार्थ की मूर्तियां बन रही हैं जो शुद्ध नहीं होती है, इसलिए मिट्टी की मूर्तियां बेहतर हैं। स्थानीय बाजार के साथ आनलाइन से भी मंगवा सकते हैं। जिसमें रंग भी ज्यादा रासायनिक न हों। मूर्ति को बाथरूम की दीवार या फिर शयनकक्ष में न रखें। उनको साफ-सुधरी और पूजा वाली जगह पर रखना चाहिए।