इस साल का आईपीएल सीजन भले ही अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया हो पर भारतीय टीम फिर भी युवा टैलेंट को टीम में जगह दे रही है। दरअसल भारतीय टीम जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच के चलते इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी। बता दें कि भारत की इंग्लैंड दौरे वाली टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें एक युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं। बता दें कि इस टीम में 21 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
फिलहाल जानते हैं कि आखिर ये अभिमन्यु ईश्वरन हैं कौन और इनके खेल की क्या-क्या खासियते हैं। साथ ही जानेंगे प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान व अर्जन नगवासवाला को किन खासियतों के चलते सेलेक्ट किया गया है
कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन अभी महज 25 साल के युवा खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम अभिमन्यु रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन है। इनका जन्म 6 सितंबर 1995 को देहरादून में हुआ था। बता दें कि अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही इस खिलाड़ी को बतौर ओपनिंग बैट्समैन के विकल्प के रूप में चुना गया है। साल 2011 में जब भारत ने दूसरा विश्व कप अपने नाम किया था तब अभिमन्यु की उम्र 15 साल थी। उनकी खासियत है कि वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा वो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।
बन सकते हैं टीम इंडिया के चौथे सलामी बल्लेबाज
बहुत कम ही लोगों को पता होगा की अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह क्यों दी गई है। उनमें भारतीय टीम का भविष्य देखा गया है। सेलेक्टर्स चाहते हैं कि अभिमन्यु इस मौके का फायदा उठाएं व सीनियर खिलाड़ियों के साथ कुछ समय गुजार कर खुद की खासियतों को पॉलिश कर सकें। दरअसल रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल के होने की वजह से पहले ही टीम फुल थी पर अभिमन्यु को टीम के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि अभिमन्यु प्रथम श्रेणी के क्रिकेट व इंडिया ए लिस्ट के मैचों में लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। इसलिए अभिमन्यु का नाम हर सेलेक्टर की जुबान पर है। उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी के मैचों में 13 शतक बनाए हैं। इसके साथ ही इन मैचों में उन्होंने 18 अर्धशतक जड़े हैं। अभिमन्यु ने अब तक अपने नाम कुल 4401 रन कर लिए हैं।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का ब्योरा
जून में भारतीय टीम 21 सदस्यों को लेकर इंग्लैंड दौरे पर चली जाएगी। वहीं 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होना है। ये टेस्ट मैच साउथैम्पटन में होगा। वहां ये मुकाबला भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर मेजबान टीम इंग्लैंड को उसी की जमीन पर हराने की चुनौती का भी सामना करना होगा। यहां पर कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। ये सीरीज अगस्त से शुरु हो रही है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features