पिछले साल लांच हुए कुछ कंपनियों के आईपीओ में एक जोमैटो का ही आईपीओ था जिसने निवेशकों को उम्मीद से अच्छी कमाई करके दी थी। लगातार कुछ महीने तक जोमैटो के शेयर तेजी पर भी रहे और लोगों को फायदा हुआ। लेकिन अचानक से यह गिरता जा रहा है। अभी तक जोमैटो के शेयर में अच्छी खासी गिरावट रिकार्ड की चुकी है। यह पहले 130 रुपए से ऊपर था जो अब 70 रुपए के आसपास है जो रिकार्ड नीचले स्तर पर है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या कारण है कि यह लगातार गिर रहा है।
अब तक कितना गिरा जोमैटो का शेयर
पाचं दिन में जोमैटो के शेयर में करीब साढ़े 11 फीसद की गिरावट दर्ज हो चुकी है। बता दें कि इस साल 2022 में जोमैटो का शेयर रिकार्ड गिरा है और यह करीब 49 फीसद तक गिर चुका है। शुक्रवार को भी यह 71.10 रुपए के स्तर पर था। इसी तरह शनिवार को भी यह पिछले दिनों के मुकाबले गिरावट दर्ज करा चुका है। यह 72 रुपए दोपहर एक बजे तक पहुंचा था।
आखिर क्यों गिर रहा है शेयर
जोमैटो के शेयर ने निवेशकों को सबसे ज्यादा उत्साहित किया था। 130 रुपए से ऊपर निकल चुके इस शेयर ने लोगों की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन अचानक से यह गिरते-गिरते 71 रुपए तक पहुंच गया है। उतार-चढ़ाव का क्रम अभी बना हुआ है। जानकारों की मानें तो जो निवेशक जोमैटो पर विश्वास कर रहे थे वो भी अब असमंजस में हैं और उनको भी कोई उम्मीद नजदीक में नहीं दिख रही है। एफपीआइ में भी जोमैटो ने मार्च तिमाही में करीब 0.9 फीसद की हिस्सेदारी कम कर दी थी। दिसंबर में यह 10.17 फीसद थी। जब जोमैटो लिस्ट हुआ था तब एनएसई में यह 116 रुपए पर था और बीएसई पर 115 रुपए में। यह 169 रुपए रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंचा था। लेकिन अब जैसे इसके बुरे दिन चल रहे हैं। बता रहे हैं कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई के आदेश के बाद से शेयर को झटका लगना शुरू हुआ। उन्होंने इनके कारोबारी के तरीकों के जांच के लिए कहा था। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ इंडिया की शिकायत के बाद सीसीआई जांच के लिए तैयार हुई थी। उसके बाद से हालत खराब है।
GB Singh