इनकम टैक्स रिटर्न क्यों भरना है जरूरी सभी के लिए, आइए जानें

लोगों के अंदर भ्रम है कि इनकम टैक्स सिर्फ वे ही लोग भरते हैं जिनकी कमाई टैक्स के दायरे में आती है। कम कमाई वाले इसे नहीं भर सकते। लेकिन ऐसा नहीं है। इनकम टैक्स रिटर्न सभी भर सकते हैं और  इसे सभी को भरना भी चाहिए। हालांकि यह काफी उबाऊ और समय लेने वाला काम होता है लेकिन फिर भी अगर इसे करते हैं तो आगे कई कामों में झंझट खत्म होती है और सहूलियत मिलती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इनकम टैक्स रिटर्न सभी नौकरीपेशा लोगों को भरना चाहिए।

इन्हें मिलती है छूट
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अभी भी तारीख खुली हुई है। यह वित्त वर्ष 2020-21 का रिटर्न फाइल करने के लिए दी गई है। वैसे तो इनकम टैक्स पर छूट 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलती है और अगर वह सालाना ढाई लाख रुपए कमाते हैं तो। अगर किसी की कमाई टैक्स सीमा से ज्यादा हुई तो उन्हें यह भरना होता है। 60 से अधिक और 80 साल से कम लोगों को 3 लाख रुपए तक टैक्स छूट की सीमा है। अगर 80 साल से अधिक हैं तो यह सीमा पांच लाख रुपए तक जाती है। लेकिन अगर फिर भी आपका वेतन टैक्स के दायरे में नहीं होता है तो फिर भी आप इसे जरूर भरें। यह आपके कई काम आएगा।

रिटर्न फाइल करना क्यों जरूरी
बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के झंझट में नहीं पड़ना होता है। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपकी सारी जारी बैंक के पास उपलब्ध हो जाती है इससे बैंक लोन निकालते समय ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होती है। इसलिए लोन लेने के लिए यह कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी बचत योजनाओं के ब्याज पर टैक्स बचाना चाहते हैं तो आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आपको अपने निवास प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता नहीं होती है। यह आपके घर के पते के रूप में अच्छे से काम करता है और मान्य होता है। अगर किसी प्रकार के निवेश में घाटा है तो वह आइटी फाइल करके भी फायदा ले सकता है। वहीं वीजा के लिए भी आइटी रिटर्न दाखिल करने से आपकी तमाम चीजें जल्दी हो जाती हैं और वीजा मिलता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com