नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 23वां मुकाबला मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब से कुछ देर में शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। जो टीम इस मुकाबले में हार जाएगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे, क्योंकि मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए संभव नहीं है कि कोई भी टीम अपने अगले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होगा, क्योंकि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दोनों ही टीमें सुपर 12 के अपने पहले दो-दो मैच हार चुकी हैं।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रवि रामपाल।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
सौम्य सराकर, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features