करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर क्रिकेट को अलविदा कहा हैं इन दिग्गज खिलाड़ियों ने

बता दें कि क्रिकेट के खेल में भले ही फैंस ज्यादातर बल्लेबाजों को याद रखते हैं पर खेल में गेंदबाज भी अहम व खास भूमिका निभाते हैं। बिना अच्छे गेंदबाज के टीम सिर्फ बल्लेबाजों के दम पर कभी मैच जीत ही नहीं सकती है। ऐसे में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वो अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट ले सके।

गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पर ही टीम को जिताने का भार आधा-आधा रहता है। तो चलिए आज आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने करियर में आखिरी गेंद पर विकेट ले कर अपनी टीम का साथ दिया।

1. ग्लेन मैकग्रा
क्रिकेट के इतिहास में जब भी जाने माने गेंदबाजों का नाम आएगा तो ग्लेन मैक्ग्रा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। बता दें कि ग्लेन को उनकी लाइन व लेंथ के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था। उन्होंने तीनों प्रारूपों में गेंदबाजी का हुनर दिखाया है और करियर में कुल 949 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी गेंद जेम्स एंडरसन को डाली थी। वहीं अपने वनडे करियर की आखिरी गेंद उन्होंने पाॅल निक्सन को व टी20 की करियर की आखिरी गेंद उन्होंने पाॅल कोलिंगवुड को डाली थी। उन्होंने तीनो को ही अपनी आखिरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया था।

2. मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेकर अपने नाम ये कारनामा कर लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर भारत के प्रज्ञान ओझा का विकेट लिया था। मुरली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने करियर में 1347 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

3. एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट की आक्रामक बैटिंग से तो हर कोई वाकिफ होगा। वहीं उनकी बेहतरीन विकेट कीपिंग के बारे में भी उनके फैंस जानते ही होंगे। गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी आईपीएल में खेलना जारी रखा था। साल 2013 के आईपीएल में उन्होंने अपने आखिरी मैच की आखिरी गेंद पर हरभजन सिंह का विकेट लिया था।

4. लसिथ मलिंगा
मलिंगा अपने करियर में यॉर्कर गेंदों के बादशाह थे। उन्होंने बहुत बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। बता दें कि मलिंग ने अपने आखिरी वनडे मैच की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान का विकेट लिया था।

5. सर रिचर्ड हेडली
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के रिचर्ड ने अपने शानदार करियर में बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय दिया है। हेडली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उनके करियर की आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर डी मैलकम आउट हो गए थे।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com