लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बारसिंघ हिरन की खाल बरामद की।
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एसटीएफ की एक टीम को वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगाया गया है। इस टीम को रविवार को इस बात की सूचना मिली कि दो वन्यजीव तस्कर हिरन की खाल के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो तस्करों बिहार निवासी राम मनोहर और बृजनारायन यादव को गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से एक बारासिंघा हिरन की खाल, रुपये और मोबाइल फोन मिले। पूछताछ की गयी तो पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उनको यह खाल सुपौल के भीमनगर बाजार के रहने वाले अरूण उपाध्याय ने शिकारी नामक व्यक्ति से दो लाख खरीदी थी।
इसके बाद आरोपियों ने खाल को 5 लाख में डील करके बेचने की फिराक में लगे थे। आरोपियों ने बताया कि शिकारी नेपाल का रहने वाला है वह नेपाल से प्रतिबन्धित जीवों व उनके अवषेष बेचता है।