घर पर लगी है विंड चाइम तो ध्यान में रखें ये बातें, जिंदगी में होंगे फायदे 

जिस तरह वास्तु के हिसाब से घर में कछुआ लगाना सौभाग्य और उन्नति का प्रतीक होता है, उसी तरह फेंग शुई में विंड चाइम खुशी और सौभाग्य का प्रतीक होती है. विंड चाइम की आवाज जितनी कानों को मधुर लगती है, उतना ही ये घर के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. इसकी आवाज से आपके दिमाग को भी शीतलता और शांति मिलती है.

आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक खूबसूरत विंड चाइम मिलते हैं. ये इतने खूबसूरत और आकर्षक होते हैं की आप इसको चुनने में काफी समय भी लगा सकते हैं. और हमेशा एक से ज्यादा ही खरीद लाते हैं. दूकान पर खड़े-खड़े ही हम घर के कोनों को भी सोच लेते हैं. लेकिन क्या विंड चाइम को लगाने के लिए आपकी पसंदीदा जगह सही है? दरअसल, कोई भी चीज़ सौभाग्य तभी लाती है, जब वो सही प्रकार से और दिशा में लगाई गई हो. तो अगर आप घर पर विंड चाइम लगाने जा रहें हैं या फिर लगा चुके हैं तो हमारी कुछ बातें जरूर ध्यान में रखें. इससे आपकी जिंदगी में लाभ मिलेगा.)

इस तरह की खरीदें विंड चाइम

विंड चाइम खरीदने के साथ ही आपके फायदे और नुकसान शुरू हो जाते हैं. वैसे तो बाजार में कई आकर्षक विंड चाइम उपलब्ध हैं लेकिन विंड चाइम खरीदते वक्त इसमें लगे पाइप की संख्या का जरूर ध्यान रखें. फेंग शुई के मुताबिक 6, 7, 8, या 9 पाइप वाली विंड चाइम शुभ मानी जाती है. 5 रॉड वाली विंड चाइम अशुभ मानी जाती है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि विंड चाइम के पाइप बीच में से खाली हो व यह अधिक भारी न हो, ताकि हवा चलने पर पूरी ताकत से विंड चाइम आवाज कर सके. साथ ही इससे निकलने वाली आवाज सुरीली और कानों को अच्छी लगनी चाहिए. एक बात और न अधिक छोटी, न अधिक बड़ी, मध्यम आकार की विंड चाइम सबसे बेहतर मानी जाती है.

विंड चाइम की दिशा

ज़िंदगी में सुख-समृद्धि चाहिए तो घर पर विंड चाइम लगाते समय उसकी सही दिशा का ध्यान जरूर रखें. हर दिशा का अपना महत्त्व होता है. यही वजह है कि सौभाग्य प्राप्ति के लिए विंड चाइम भी सही दिशा में लगी हो. उदाहरण के लिए पूर्वी दिशा का तत्व लकड़ी से होता है, इसलिए यहां पर आप लकड़ी से बनी विंड चाइम लगा सकते हैं. वहीं दक्षिण-पश्चिम दिशा का सम्बन्ध पृथ्वी तत्व से होता है, तो इस दिशा में मिट्टी से बनी विंड चाइम लगाना शुभ होता है. इसी तरह से उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में आप धातु से बनी विंड चाइम लगाना सौभाग्य का सूचक माना जाता है.

टूटी विंड चाइम भूलकर भी न लगाएं

जिस तरह हम घर में भगवान की टूटी मूर्ति नहीं रखते ठीक उसी तरह फेंग शुई के अनुसार घर पर टूटी हुई विंड चाइम भी नहीं लगानी चाहिए. दरअसल, टूटी हुई विंड चाइम घर में सौभाग्य सूचक नहीं होता. इसलिए विंड चाइम खरीदते समय उसे अच्छी तरह चेक कर लें. इसके अलावा घर पर लगी हुई कोई विंड चाइम भी टूट गई हो तो उसे तुरंत हटा लें.

– कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com