स्मार्टवॉच की जबदस्त बैटरी वाली रेंज लेकर आई यह कंपनी, जानिए खासियत

    इलेक्ट्रिानिक आयटम बनाने में बोट कंपनी ने काफी काम किया है। कंपनी की ओर से न केवल हेडफोन बल्कि ईयरपैड और ब्लूटूथ साउंड भी लांच किया गया है। अब कंपनी की ओर से स्मार्टवॉच की जबरदस्त रेंज पेश की गई है। पिछले कुछ समय में बोट की ओर से स्मार्टवॉच की जिस रेंज को बाजार में उतारा गया था वह काफी सफल रही थी। अब अच्छी बैटरी सपोर्ट के साथ कंपनी ने नई वॉच लांच की है। आइए जानते हैं।

क्या है खासियत
बोट ने भारत में वेयरबेल उत्पाद को बाजार में लांच करने की बात की है। जो नई तरह की स्मार्टवाच कंपनी लाने जा रही है उसे मैट्रिक्सा कहा गाय है। यह एक बजट स्मार्टवाच कही गई है और यह एमलोड डिस्प्ले है और इसमें तमाम तरह के स्पोर्ट व स्वास्थ्य से जुड़े फीचर भी हैं। यह उपकरण काफी चीजों को रिकार्ड करता है और स्मार्ट गतिविधि को भी ट्रैकिंग करता है। इसमें आपको कैलोरी बर्न के साथ पैदल चलने और ट्रैवल करने की बात को रिकार्ड करता है। इसमें एसपीओ2 ब्लड आक्सीजन को मानीटर और हार्ट रेट को भी सेंसर करने की क्षमता है। यह आपको सात दिन की बैटरी सपोर्ट करती है। साथ में नोटिफिकेशन के अलावा कॉल अलर्ट और कैमरा व म्यूजिक को कंट्रोल करने की भी सुविधा है। वाटर रेसिसटेंट तो यह है ही।

क्या है इसकी कीमत
बोट की स्मार्टवॉच काफी पसंद की जा रही है। इसके सारे उत्पाद में अभी तक जो लोगों को खास चीज पसंद आ रही है उसमें उसकी क्वालिटी है। बोट ने जो मैट्रिक्स स्मार्टवाच को पेश किया है उसकी कीमत चार हजार रुपए करीब बताई जा रही है। इसे आप कई तरह के रंगों में खरीद सकते हैं जो आप पर सूट करें। रंगों में काले और नीले के अलावा सफेद रंग शामिल है। यह आपको ई-कामर्स वेबसाइट पर आराम से मिलेगा। हालांकि अभी यह बाजार में नहीं आया है। इसमें 1.6 इंच की स्क्रीन है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com