सरकार की तरफ से तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। उसमें कुछ योजनाएं संयुक्त तौर पर पति व पत्नी के लिए होती हैं। ऐसे में खाते में मिलने वाला फायदा भी संयुक्त तौर पर होता है। लेकिन कुछ योजनाएं और खाते ऐसे हैं जो एकल तौर पर चलते हैं और उनमें फायदा भी सोच से ज्यादा मिलता है। ऐसा ही एक खाता अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर एनपीएन यानी नेशनल पेंशन योजना में खुलवाते हैं तो आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
क्या है फायदे
एनपीएस में खाता खुलवाने के लिए आपकी पत्नी की उम्र 60 साल से नीचे हो तो आपको 60 साल तक करीब 10 फीसद रिटर्न मिल सकता है और काफी रुपए तो खाते में होगी ही साथ ही हर माह पेंशन भी मिलेगी। यह एक तरह के नियमित तौर पर आपको आर्थिक रूप से मजबूती देने के समान है। आपकी पत्नी किसी पर निर्भर न रहे इसलिए यह योजना काफी अच्छी है। नेशनल पेंशन योजना के और भी कई फायदे हैं।
कितना मिलेगा रिटर्न
आप अपनी पत्नी के लिए नया पेंशन सिस्टम खाता खोल कर उसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। यह खाता आपको 60 साल पूरे होने के बाद एकमुश्त तौर पर अच्छी रकम तो देगा ही साथ में कुछ पेंशन भी हर माह देगा। हालांकि आप यह तय करेंगे कि पेंशन की रकम कितनी होनी चाहिए। इससे 60 साल होने पर उनको किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी। आप योजना में सालना या फिर माह वार भी पैसा निवेश कर सकते हैं। आप एक हजार रुपए में खाता खोलिए और यह 60 साल में पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो इसे 65 भी कर सकते हैं। अगर आप हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं तो 30 साल की उम्र में खाता शुरू करने के बाद आपको 60 साल में 10 फीसद का रिटर्न मिलेगा और खाते में 1.12 करोड़ रुपए तक आ सकते हैं। साथ ही महीने में 45 हजार रुपए पेंशन भी मिलती है। यह आजीवन रहेगी। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो फंड मैनेजर अच्छे से मैनेज करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से ही इनको जिम्मेदारी मिलती है।
GB Singh